बिग बाॅस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें हमेशा हम सबके साथ हैं। वैसे तो सिद्धार्थ के फैंस अक्सर एक्टर के निधन के बाद भी सोशल मीडिया पर उनका नाम ट्रेंड करवा देते हैं लेकिन 8 फरवरी को ट्विटर पर सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता शुक्ला का ट्रेंड छाया हुआ था।
#Sidharthshukla #Ritashukla #Ritashuklabirthday